‘द ब्लैकलिस्ट’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे एल्डिस
लॉस एंजेलिस| अभिनेता एल्डिस होज को सिचुएशन कॉमेडी ड्रामा द ब्लैकलिस्ट में नए खलनायक के रूप में चुना गया है। वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक होज इस क्राइम थ्रिलर टीवी श्रृंखला के मई में प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे।
होज इसमें एक शातिर चोर मारियो डिक्सन के रूप में नजर आएंगे, जो बेशकीमती चीजें चुराने के लिए एफबीआई की वांटेड लिस्ट में शामिल है। अपने ताकतवर शरीर और हिंसक व्यवहार के कारण वह बेझिझक अपराधों को अंजाम देता है।
इस क्राइम थ्रिलर टीवी श्रृंखला का निर्माण डेविस एंटरटेनमेंट, यूनिवर्सल टेलिविजन और सोनी पिक्चर्स टेलीविजन ने किया है।
‘द ब्लैकलिस्ट’ के चौथे संस्करण का प्रसारण भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर 22 अप्रैल से शुरू होगा।
–आईएएनएस