दो लाख करोड़ रुपए की संपत्ति रखने का दावा, आयकर विभाग ने कहा फर्जी !

दो लाख करोड़ रुपएमुंबई| मुंबई के चार सदस्यीय एक परिवार द्वारा की गई दो लाख करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा ने आयकर विभाग को चक्कर में डाल दिया है, खासकर उनके मध्यवर्गीय जीवन को देखते हुए। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में परिवार के दावे को खारिज कर दिया गया है।

दो लाख करोड़ रुपए की संपत्ति

सीबीडीटी के प्रवक्ता आयकर आयुक्त मीनाक्षी गोस्वामी ने कहा कि परिवार ने मुंबई के आईटी कार्यालय के समक्ष इस धन का खुलासा किया था।

उन्होंने एक बयान में कहा, “काफी उच्च मूल्य की इस घोषणा को संदिग्ध पाया गया, इसलिए रिकार्ड पर नहीं लिया गया।”

इस परिवार में अब्दुल रज्जाक एम. सईद (जिसने धनराशि की घोषणा की), उसकी पत्नी रुखसाना, बेटा मोहम्मद आरिफ और बहन नूरजहां मोहम्मद सईद हैं। उसके द्वारा इतनी बड़ी रकम की अघोषित आय की घोषणा के बावजूद उसके कारोबार और आय का कोई विवरण सामने नहीं आया है।

इससे पहले अहमदाबाद के एक रियल्टी कारोबारी ने 13,860 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

सईद का परिवार मुंबई के ब्रांदा (पश्चिम) मे जुबली कोर्ट इलाके में एक पुरानी इमारत में दो बेडरूम वाले फ्लैट में रहता है।

LIVE TV