दो छात्रों पर गिरा बिजली का तार, बाल बाल बचे दोनों बच्चे

REPORT –बी.डी. मिश्रा/BANDA

बिजली विभाग हमेशा से ही अपनी लापरवाही के लिए जाना जाता है। शहरी व गाँव क्षेत्रों में झूलते बिजली के तारों से हादसे व मौतों ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। आये दिन बाँदा में बिजली के तार टूटने से रास्ते चलते लोगों की जान जा रही है ।

इस बार बाँदा में बिजली विभाग की लापरवाही से शहर के रिहासी इलाके में दो स्कूली छात्रों की जान जाते बची है। बाइक पर सवार होकर स्कूल से लौट रहे दो छात्रों पर 11000 लाइन का तार टूटकर गिर गया.

बाल बाल बचे छात्र

जिसपर दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक जलकर राख हो गयी। राहगीरों ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल पहुचाया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है ।

घटना बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र बिजली कोठी तिराहे के पास की है जहाँ बाइक पर सवार होकर सेंट मेरिज स्कूल के दो छात्र स्कूल से पढाई करके घर वापस आ रहे थे तभी पीली कोठी तिराहे के पास 11000 लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे दोनों छात्र इसकी चपेट में आकर झुलझ गए तथा करंट की चपेट से बाइक धू-२ कर जलने लगी ।

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से अफरा-तफरी माहौल हो गया । राहगीरों ने दोनों घायल छात्रों को जिला अस्पताल पहुँचाया व बिजली विभाग को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद कराई । घटना की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन व पुलिस जिला अस्पताल पहुँची व छात्रों से घटना की जानकारी ली ।

इस घटना से छात्रों के परिजनों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश देखने को मिला है । परिजनों ने बताया की उनके बच्चे सेंट मेरिज स्कूल में पढाई करते हैं, स्कूल से घर लौटते समय 11000 लाइन की चपेट में आने दोनों झुलझ गए है, घटना की सूचना मिलते ही हम अस्पताल आये है, बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है और एक बड़ी घटना होते-२ बची है ।

कावड़ पर गुलदार का खतरा, सरकार ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

बाँदा जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान ने बताया की दो स्कूली छात्र घायल अवस्था में अस्पताल में लाये गए है जिनको भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है ।

वही अगर हम बिजली विभाग की बात करें तो शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के झूलते हुए तार हर जगह देखने को मिलते है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे है, लोगों की जान जा रही है पर बिजली विभाग इसपर अनदेखी किये हुए है ।

LIVE TV