दोस्ताना 2 में हुई इस टीवी कलाकार की एंट्री पक्की…

करण जौहर की आने वाली फिल्म दोस्ताना 2 काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी. कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर कौन इस फिल्म में काम करेगा. इसके अलावा खबरें ये भी आ रहीं थी कि किसी नए चेहरे की तलाश की जा रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में होंगे. आपको बता दें कि फिल्म में टीवी एक्टर लक्ष्य तीसरे लीड एक्टर के रूप में नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले भी कई टीवी सितारे बॉलीवुड में एंट्री मार चुके हैं और उनके काम को पसंद किया जा रहा है. ये है पूरी लिस्ट.

lakshay

 

फिल्म इंडस्ट्री में कमल हासन के हुए 60 साल पूरे, सभी दे रहे बधाइयां…

सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टीवी की दुनिया में काफी समय तक धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी नई फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड में आने से पहले टीवी की दुनिया के मशहूर चेहरा थे. उन्होंने कितनी मस्त है जिंदगी, कसौटी जिंदगी की, परिवार जैसे सीरियल्स में काम किया है. करण की पहली फिल्म अलोन थी. इसमें उनकी पत्नी बिपाशा बासु ने भी काम किया था.

 

मोहित रैना एक्टिंग के अलावा अपनी मस्कुलर बॉडी और गुड लुकिंग को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने मिथुन की फिल्म डॉन मुथु स्वामी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. पिछले साल वह विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे.

सिंगापूर के पूर्व  राष्ट्रपति राबर्ट जिम्बाब्वे का 95 साल की उम्र में हुआ निधन…

मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इससे पहले वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इसमें क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कस्तूरी, कृष्णा चली लंदन, टशन ए इश्क जैसे पॉपुलर शो शामिल हैं.

इन दिनों राजीव खंडेलवाल अपनी वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक शेफ की भूमिका में नजर आएंगे. राजीव ने 2008 में आमिर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

गौतम रोडे ने फिल्म अनर्थ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर समीर देशमुख का रोल प्ले किया था. इसका निर्देश रवि दीवान ने किया था. इसके पहले वह जहां प्यार मिले, रिश्ते, अपना अपना स्टाइल, सूर्यपुत्र करण जैसे शो में काम किया था.

पवित्र रिश्ता और एक थी नायका और शक्ति जैसे सीरियल में काम कर चुकी अंकिता लोखंडे ने फिल्म मणिकर्णिका से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी. फिल्म में उन्होंने झलकारी बाई का रोल प्ले किया था.

LIVE TV