दोनों मुस्लिम भाई मशहूर मसाला व्यापारी के बेटे थे, श्रीलंका धमाकों के हमलावर !

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर रविवार पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दो आत्मघाती हमलावर मुस्लिम भाई थे. श्रीलंका में सिलसिलेवार धमाकों में करीब 320 लोगों की मौत हो गई है.

एएफपी न्यूज एजेंसी से पुलिस सूत्रों ने बताया, दोनों भाई कोलंबो के समृद्ध मसाला व्यापारी के बेटे थे. संगरीला और ग्रैंड होटल में ब्रेकफास्ट की लाइन में लगने के बाद दोनों ने खुद को उड़ा दिया था.

सनी देओल के BJP ज्वाइन करने पर गदर के निर्देशक बोले- ’56 इंच था ही, अब 62 इंच भी आ गया’!सूत्र ने यह भी बताया कि बम धमाके में एक चौथे होटल को भी निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी लेकिन हमला असफल हो गया.

दोनों भाइयों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक, उनकी उम्र 20 के आस-पास थी और वे खुद की ‘फैमिली सेल’ चला रहे थे.

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीन होटलों और तीन चर्चों में भयावह हमले को अंजाम देने वाले दूसरे हमलावरों से इनका क्या संबंध था.

अधिकारी ने बताया, दोनों भाई इस्लामिस्ट नेशनल तौहीद (NTJ) के प्रमुख सदस्यों में से थे. श्रीलंका की सरकार ने हमले के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया था.

 

LIVE TV