देहरादून: झांजरा में क्लोरीन गैस का रिसाव, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद पुलिस ने किया ये

मंगलवार तड़के देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना सामने आई। घटना के बाद दहशत फैल गई जिसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए।

सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अधिकारियों ने इलाके से निकल रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सौभाग्य से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, खाली प्लॉट में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक हो गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को घटनास्थल पर भेजा गया है और सुरक्षित निपटान के लिए कार्रवाई की जा रही है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। ”देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है.” सुरक्षित निपटान के लिए कार्रवाई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

LIVE TV