देश में COVID19 के 3,68,147 नए मामले, 18-44 साल के लोग वैक्सीन के लिए लाइन में लगे

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। वहीं 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 2,18,959 हो गयी है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है।

इसी बीच देश में अब 18 साल से 44 तक के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। आज दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।

एक व्यक्ति ने कहा, मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।

इसी के साथ ही दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, “इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं। वहीं, रेल मंत्रालय ने भी देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं जिनमें 64,000 बेड हैं।

LIVE TV