देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की रफ्तार बढ़ी, फिर डराने लगा लोगो को कोरोना

देश में तीन दिन से कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और इनकी दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गई है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 42 लाख 42 हजार 547 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,488 नये मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 79 हजार से अधिक हो गयी है। इससे पहले 25 फरवरी को 16,738 और 26 फरवरी को 16,577 मामले आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12,771 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3604 बढ़कर 1.59 लाख हो गए हैं। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 56 हजार 938 हो गई है।

LIVE TV