देश पर मंडरा रहा है ‘चक्रवात यास’ का खतरा, PM मोदी की प्रबंधन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आज

देश में कोरोना महामारी का कहर अभी भी थमा नहीं है। ऐसे में चक्रवात तूफान की दस्तक बेहद चिंताजनक है। गौरतलब है कि बीते दिनों ताउते ने देश के कई राज्यों को भारी नुकसान पहुंचाया था जिससे अभी भी उहरा नहीं जा सका है। लेकिन एक संकट दूर नहीं हुआ था कि एक और मुसीबत देश पर मंडराती हुई नजर आ रही है। दरअसल, ताउते के बाद ‘चक्रवात यास’ को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। यदि बात करें भारतीय मौसम विभाग की तो उसके अनुसार यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की आशंका है।

चंक्रवात यास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आज यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के द्वारा तूफान से निपटने की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चक्रवात यास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, दूरसंचार, बिजली, नागरिक उड्डयन और पृथ्वी विज्ञान के मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समते पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।

LIVE TV