
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर तंज कसा है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में आज ऐसे नेताओं की जरूरत है जो लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरी कर सकें।
उन्होंने कहा कि ‘अवास्तविक बहादुरी’ न तो देश का नेतृत्व कर सकती है और न देशवासियों का भला। आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी सोमवार को एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। यही नहीं उन्होंने देश में धन के असंतुलन भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश के एक प्रतिशत भारतीयों के पास कुल धन का 60 फीसदी हिस्सा है, जो काफी चिंताजनक है।
राफेल पर आज आने वाले कोर्ट के फैसले से बढ़ सकती है केंद्र की चिंता, जानें क्यों खास है ये फैसला
प्रणब मुखर्जी ने उद्योगपतियों से लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद करने की भी अपील की। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि यह वाकई चिंताजनक है कि देश के कुल धन का 66 प्रतिशत भाग केवल एक प्रतिशत आबादी के पास है।
पूर्व राष्ट्रपति ने इन आंकड़ों को देश के लिए बोझ बताया। इस दौरान उन्होंने देश की वृद्धि को और अधिक समावेशी और समान होने की जरूरत पर भी बल दिया।