किसी भी महीने बना लो प्लान, साल में किसी भी दिन जा सकते हैं देश की इन खूबसूरत जगहों पर

डेस्क। घुमक्कड़ लोग अपने लिए जगहें भी ऐसी तलाशते हैं जहां वे मौसम के हिसाब से खूबसूरती का मजा ले सकें। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास टाइम और पैसा हो भी तो वे उन टूरिस्ट स्पॉट तक नहीं पहुंच पाते क्योंकि ना तो उन्हें ये पता होता है कि किन जगहों पर किस मौसम में जाना चाहिए और किस टाइम पर जगह विशेष की खूबसूरती देखने लायक होगी। आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप साल के 12 महीने कभी भी घूम सकते हैं।

गोवा- गोवा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे बेस्ट और सदाबहार टूरिस्ट प्लेस है। अगला महीना तो क्रिसमस और नयू ईयर सेलिब्रेशन का होगा, ऐसे में यह टूरिस्ट के लिए सबसे हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। खास बात यह है कि गोवा एक ऐसी जगह है जिसे आप साल भर में कभी भी घूम सकते हैं। यहां के शानदार बीचेज, बारिश से लेकर गर्मी और हल्की ठंड में देखने लायक होंगे। ओल्ड गोवा तो वैसे ही सदाबहार है।

शिमला- यकीनन जिन्हें बर्फबारी देखनी हो नवंबर-दिसंबर के बीच जाना उनके शिमला जाना सबसे बेहतरीन होगा। लेकिन जिन्हें हिल स्टेशन की खूबसूरती देखनी हो वो यहां के मौसम का मजा ले सकता है। हालांकि बारिश एक रुकावट हो सकती है। बावजूद इसके लिए यह एक सदाबहार प्लेस है। यहां के बाजार, रंगत और रौनक आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित होगी। यह आज भी एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है।

तमिलनाडु- में कोडईकनाल, ऊटी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। यहां भी आप 12 महीने में कभी भी घूम सकते हैं। रुकावट केवल बारिश की है जो आपके लिए थोड़ी समस्या पैदा कर सकती है, अन्यथा दक्षिण भारत के इस तटीय राज्य की खूबसूरती के दरवाजे आपके लिए साल भर खुले हैं।

दार्जिलिंग- यह पूर्वी भारत का एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। अमूमन दार्जिलिंग के बारे में और वहां जाने को लेकर बहुत कम लोगों की प्लानिंग रहती है। लेकिन एक बार आने के बाद दोबारा आप यहां जरूर आएंगे।

यहां की हरी-भरी वादियां, चाय के बागान और मनोरम दृश्य आपका मन मोह लेंगे। यहां आप कंचनजंघा पर्वत श्रेणी के ट्रेकिंग कर सकते हैं। यहां टाइगर हिल्स और हैप्पी वैली टी गार्डन जैसी जगहें आप देखते रह जाएंगे। साल में अप्रैल से जून और बाद में अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां आने के लिए सबसे अच्छा समय है।

LIVE TV