देश का ऐसा अनोखा क्लब जहाँ सीक्रेट तरीके से दी जाती है ये ट्रेनिंग, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश…

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमारे पास इतना समय भी नहीं बचता कि हम खुलकर हंस सकें या रो सकें। जिंदगी में जितना जरूरी हसंना होता है उतना ही जरूरी रोना भी होता है। जैसे सुख-दुख हमारी जिंदगी के दो पहलू हैं वैसे ही हंसना और रोना भी बहुत जरूरी होता है।

देश का ऐसा अनोखा क्लब जहाँ सीक्रेट तरीके से दी जाती है ये ट्रेनिंग

दरअसल, रोना भी हमारी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर गुजरात के सूरत में एक ‘क्राइंग क्लब’ की शुरूआत की गई है। अभी तक आपने योगा क्लब, लाॅफ्टर क्लब या हेल्थ क्लब के बारे में सुना होगा।

लेकिन देश का पहला ऐसा क्लब है जहां लोग रोने के लिए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं। क्लब का मानना है कि रोने से लोग तनाव मुक्त होते हैं। यहां आने वाले लोग बताते हैं कि इस थेरेपी से किस तरह उनकी जिंदगी में भी बदलाव हो रहा है।

क्लब के मालिक का मानना है कि मजबूत दिखने के चक्कर में हम रोते नहीं जो कि हमें और कमजोर बनाता है, इसलिए हमें रो लेना चाहिए। बच्चा भी जब पैदा होता है तो वो रोता है और डाॅक्टर भी उसे सही बताते हैं।

हर महीने के आखिरी रविवार को यहां लोग इकठ्ठा होते हैं और रोने वाली थेरेपी लेते हैं। बिजनेसमैन हो या वैज्ञानिक या फिर हाउसवाइफ सभी लोग इस क्लब में आकर रोते हैं।
लोगों को तनावमुक्त करने के लिए लॉफ्टर थैरेपिस्ट और साइक्लोजिस्ट कमलेश मसालावाला और उनके एक दोस्त ने मिलकर ये क्लब शुरु किया है।

कमलेश का कहना है कि ‘रोना मुश्किल नहीं है लेकिन ये जरूरी होता है। कई लोग अपनी जिम्मेदारियों को नहीं संभाल पाते जिससे वो तनाव में आ जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि वो रोना चाहते हैं लेकिन रो नहीं पाते।

इस बच्चे की तस्वीर ने तबाह कर दी हजारों लोगों की जिंदगी, सच्चाई है बेहद खौफनाक…

हम सिर्फ लोगों को उनके बुरे समय की याद दिलाकर उन्हें रुलाते हैं जिससे उन्हें तनावमुक्त का एहसास होता है।’ इस क्लब में पहले दिन 80 लोगों ने क्राइंग थैरेपी ली। इस क्राॅस थेरेपी क्लास में कमलेश ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को रुलाने की कोशिश की।

यही नहीं क्लब के कई सेशन ऐसे होते हैं जिनमें साइलेंट क्राइंग भी सिखाई जाती है। इस दौरान लोगों को आंख बंद करके रोने के लिए कहा जाता है। साथ ही क्राइंग क्लास में हर किसी ने अपनी लाइफ से जुड़ी एक बुरी घटना को एक दूसरे से शेयर किया।

LIVE TV