देशद्रोही और आतंकवादी के पक्ष में रोना कुछ नेताओं का फैशन

पटना। केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने यहां मंगलवार को कहा कि आतंकवादी और देशद्रोही के पक्ष में बोलना आज कुछ लोगों के लिए फैशन हो गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को केंद्रीय कारागार से भागे सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत पर विपक्षियों द्वारा सवाल उठाए जाने पर जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “नेताओं के ऐसे बयान देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इस तरह का बयान वोट बटोरने की राजनीति मात्र है। देश के लोग ऐसे नेताओं को समय पर जवाब देंगे।”

01th_giriraj_singh_2359894f

नवादा से सांसद सिंह ने आगे कहा, “देशद्रोही और आतंकवादी के पक्ष में बोलना और रोना ओवैसी, दिग्विजय सिंह और इन जैसे लोगों का फैशन हो गया है। चाहे वो अफजल गुरु या कसाब के फांसी का मसला हो, भोपाल एनकाउंटर हो या फिर बटाला हाउस का वाकया हो, हमेशा से कुछ लोगों ने अपनी संवेदना को जगजाहिर किया है।”

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज ने कहा कि हिंदुस्तान ही विश्व का एकमात्र देश होगा, जहां राजनीतिक पार्टियां और राजनीति करने वाले लोग अपने ही देश के खिलाफ साजिश करने वालों के पक्ष में बोलते हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे नेता की जुबान जेल प्रहरी की हत्या पर क्यों नहीं खुल रही। उन्होंने कहा कहा कि इनकी जुबान सेना पर पत्थर मारने वालों और पाकिस्तान के कुकर्म के खिलाफ कभी नहीं खुलती।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में सोमवार को भोपाल के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ में सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों को पुलिस बल द्वारा मार गिराए जाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने ‘मुठभेड़’ की सत्यता पर सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है।

LIVE TV