देवर के प्रेम में पागल भाभी ने 15 साल की शादी के बाद पति को दी दर्दनाक मौत, पूछताछ में हुई गलती से खुला राज

शाहजहांपुर: अल्हागंज थाना इलाके के मोहल्ला बगिया के रहने वाले अनुज की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनी और उसके प्रेमी देवर श्यामपाल से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों ने पुलिस के सामने सारी कहानी बयां कर दी। देवर-भाभी के द्वारा स्वीकार किया गया कि उन्होंने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर अनुज की हत्या की थी।

सोनी ने बताया कि पति प्यार की राह में कांटा बन रहा था। इसी के चलते उसने देवर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। योजनाबद्ध तरीके से अनुज की हत्या की गई। आटे में चूहा मार मिलाकर उसे अचेत करने के बाद ईंट और लाठी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा गया। इसके बाद इस हत्या को हादसे का रूप देने के लिए सोनी ने अनुज के पिता शिव बहादुर को मामले की सूचना दी। अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो सका।

सोनी और श्यामपाल के बयान दर्ज कराने पर भिन्नता सामने आई तो पुलिस ने उनसे सख्ती से पड़ताल की। इसी बीच दोनों के द्वारा हत्या की बात को स्वीकार किया गया। पुलिस के अनुसार अनुज और सोनी का विवाह 15 साल पहले हुआ था। दोनों का एक दस साल के बेटा राघव भी है। अनुज आए दिन सोनी के साथ मारपीट करता था। यह सब बाते सोनी श्यामपाल से साझा करती थी और इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अनुज को जब इस बारे में पता लगा तो उसने प्रेम संबंधों पर रोक लगाने का प्रयास किया। इसी बीच दोनों ने अनुज को रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना बनाई।

LIVE TV