देवबंद में गैस एजेंसी के मैनेजर से लाखों की लूट, क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्टर : नीरज सिंघल/सहारनपुर

सपा के पूर्व राज्यमंत्री स्वः राजेन्द्र सिंह राणा की राणा गैस एजेंसी के मैनेजर से नगर के मोहल्ला सराय मालियान में आबादी के बीच बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे से आतंकित कर लाखों रुपये की नगदी लूट ली। दिन दहाडे हुई लूट से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर पुुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित मोहल्ला सराय मालियान के समीप राणा गैस एजेंसी का मैनेजर शिवचैक निवासी आशू रोज की तरह बैग में कैश रखकर बाइक पर उसे जमा कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था।

जब वह एजेंसी से निकलकर सराय मालियानपहुंचा तो पीछे से आई बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा कनपटी पर तमंचा सटाकर उससे नगदी भरा बैग लूट लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद आशू ने फोन कर एजेंसी मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर जिला कोपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण राणा व स्व0 राजेंद्र सिंह राणा के बेटे व सपा नेता कार्तिकेय राणा मौके पर पहुंचे।

लूट

कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी। कार्तिकेय राणा के मुताबिक आशू प्रतिदिन कैश लेकर उसे जमा कराने के लिए जाता है। मंगलवार को जब वह जा रहा था तो बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर उससे 4 लाख 15 हजार रुपये की नगदी लूट ली। कार्तिकेय ने शक जताया कि वारदात को अंजाम देने वालों को पता था कि वह दोपहर के समय कैश लेकर बैंक में जाता है।

-जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा: विद्यासागर मिश्र वही, एसपी देहता विद्या सागर मिश्र ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया था। पुलिस के अलावा एसओजी और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच में लगाया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात-

-आबादी के बीच हुई लूट की वारदात से लोगों में दहशत बनी देवबंद के ईदगाह मैदान में सीएए के विरोध में महिलाओं का धरना प्रदर्शन चलने की वजह से स्वाट टीम समेत भारी पुलिस बल मोहल्ला सराय मालियान केआसपास ही मौजूद रहता है। जबकि खानकाह पुलिस चैकी के बाहर चैबीस घंटे पुलिस तैनात रहती है। उसके बावजूद राणा गैस एजेंसी के मैनेजर से बाइक सवार बदमाश लूट कर आसानी से फरार हो गए। आबादी के बीच हुई लूट की वारदात से लोगों में दहशत बनी हुई है।

-वर्ष 2017 में देवबंद गैस एजेंसी के गोदाम कीपर के साथ भी बदमाशों ने की थी एक लाख 25 हजार की लूट देवबंद में वर्ष 2017 में देवबंद गैस एजेंसी के गोदाम कीपर सहारनपुर निवासी बजरंगी के साथ भी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था।बजरंगी कैश लेकर एजेंसी के आफिस आ रहा था। रेलवे लाइन के समीप बदमाश हमला कर उससे नगदी लूटकर ले गए थे। एजेंसी के मैनेजर युसूफ ने बताया कि बजरंगी से करीब 1 लाख 25 हजार रुपये की लूट हुई थी। जिसमें रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन इतना समय गुजरने के बाद भी आज तक पुलिस ने वारदात का खुलासा नहीं किया।

LIVE TV