दूसरी बार पीएम बनने के बाद थ्रिसूर के श्रीकृष्ण मंदिर जाएंगे मोदी

केरल में दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी शनिवार को गुरुवायूर में स्थित श्री कृष्ण मंदिर जाएंगे और यहां पूजा-अर्चना करेंगे। थ्रिसूर जिले में स्थित यह मंदिर सदियों पुराना है। यह राज्य में हिंदू पूजा के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। प्रधानमंत्री शुक्रवार देर रात कोच्चि में नौसेना के हवाई अड्डे पर रात के 11 बजे उतरेंगे।  यहां से वह एरनाकुलम के गेस्ट हाउस जाएंगे और रात में यहीं ठहरेंगे।

शनिवार सुबह वह चॉपर से नौसेना के हवाई अड्डे से गुरुवायूर मंदिर के पास बनाए गए हेलीपैड तक हेलिकॉप्टर से जाएंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा मोदी यहां कमल के फूलों से थुलाभरम (व्यक्ति के बराबर वजन की किसी चीज को रखना) भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां अतीत में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए आ चुके हैं।

भाजपा के थ्रिसूर जिला अध्यक्ष ए नागेश ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘नट्टिका, गुरुवयूर, मनालूर और कुन्नमकुलम विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।’

मायावती निकलीं प्लेयर ! अखिलेश का साथ छोड़ने के पीछे है ये बड़ा गेमप्लान…

प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी धार्मिक स्थल पर यह उनकी पहली यात्रा होगी। इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए थ्रिसूर को चुना था। गुरुवयूर में भाजपा के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर को कोच्ची वापस जाएंगे और यहां से वह दूसरे कार्यकाल की पहले द्वीपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव रवाना हो जाएंगे।

इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को केरल की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। वायनाड लोकसभा सीट से जीतने के बाद वह मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं। तीन दिन के अंदर वह 15 कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

LIVE TV