दूल्हे और बारातियों के साथ बोलेरो सवार युवकों ने की मारपीट, पुलिस अभिरक्षा में चढ़ी बारात

फर्रुखाबाद. फतेहगढ़ कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में बरात चढ़ते वक्त कुछ लोगों ने दूल्हा और बरातियों के साथ मारपीट कर दी। बरातियों ने भी बोलेरो सवार युवकों के साथ मारपीट की। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बोलेरो सवार युवक भाग निकले थे। घायल दूल्हे और बोलेरो सवार युवक को लोहिया अस्पताल लाया गया। बाद में पुलिस अभिरक्षा में बरात चढ़वाई गई।

आपको बता दें कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोको रोड अंधेरी बाग निवासी महेंद्र वाल्मीकि की पुत्री साहिबा की बरात राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर से आई थी। देर रात करीब 9.45 बजे बरात चढ़ रही थी। इस दौरान दूल्हा कुलदीप वाल्मीकि रथ पर सवार था और बराती नाच रहे थे। इस दौरान बोलेरो सवार युवकों का विवाद बरातियों से हो गया। बात बढ़ी तो जमकर गालीगलौज होने लगी। देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान बीच बचाव करने आया दूल्हा कुलदीप को भी पीट दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद कोतवाली का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बोलेरो सवार युवक सौरभ सिंह निवासी न्यू इंदिरा कालोनी फतेहगढ़ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उधर दूल्हा कुलदीप और उसके अंगूरीबाग निवासी रिश्तेदार भूरा वाल्मीक को भी लोहिया अस्पताल लाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद वह चले गए। उसके बाद पुलिस अभिरक्षा के बरात चढ़ाई जा रही थी कि बरातियों ने आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने के प्रयास में जुटे रहे। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि साइड को लेकर विवाद हुआ है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। लूटपाट का आरोप गलत है। बरात सकुशल चढ़वा दी गई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV