दूल्हा-दुल्हन ने किया अनोखा काम, स्टेज से दिलाई मतदान की शपथ !

रिपोर्ट- विवेक दुबे

इटावा: लोकसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा तरह- तरह के आयोजन किये जा रहे है। लेकिन इटावा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक अनोखी पहल देखने को मिली।

बीती रात वैष्णवी उत्सव गार्डन में कानपुर से आई बारात में दूल्हा और दुल्हन ने समारोह स्थल में मौजूद मेहमानों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

पुरविया तोला निवासी राजकुमार की बेटी मोनिका की शादी कानपुर निवासी सुनील कटियार के बेटे स्वप्निल के साथ होनी तय थी इसी बीच सामाजिक संस्था समाज उत्थान समिति के सहयोग से दूल्हा-दुल्हन ने निर्णय लिया कि समारोह में मौजूद मेहमानों को मतदान करने के शपथ दिलाई जाए|

इसके बाद दूल्हा दुल्हन ने वरमाला के बाद खड़े होकर मेहमानों को मतदान करने की शपथ दिलाई। दूल्हा-दुल्हन के इस प्रयास के बाद समारोह में मौजूद हर व्यक्ति उनकी खूब प्रशंसा करते नजर आये ।

हर्ष फायरिंग में 5 साल की मासूम को लगी गोली, बच्ची गंभीर रूप से घायल

कानपुर से बारात लेकर आये दूल्हे स्वप्निल ने कहा कि इटावा में 29 तारीख को जो मतदान है उसके लिये शपथ दिलाई है। समाज उत्थान समिति के हरिशंकर पटेल ने कहा कि मतदान करना सबके लिये आवश्यक है।

बिना मतदान के हम कुछ नही कर सकते और निष्पक्ष निर्भीक और ईमानदार प्रत्याशी को लाना है तो मतदान करना पड़ेगा और अगर हम मतदान नही करेंगे तो ऐसे गलत प्रत्याशी चुनाव जीत सकते हैं |

जिससे समाज का विकास बाधित हो सकता हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ये बहुत अच्छी परंपरा है और उन्होंने जो नई परम्परा शुरू की है इसके लिये इटावावासियों को वर-वधु को धन्यवाद देना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि इससे शादी में जो मेहमान आये थे वो भी प्रेरित होंगे। यदि समाज का हर व्यक्ति इसी तरह अपनी जिम्मेदारी समझे तो स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होने से कोई नही रोक सकता।

 

LIVE TV