दूर करने हैं ग्रहों से संबंधित दोष तो करें इन चीजों का सेवन

भोजल हमारे शरीर को आवश्यक ऊर्जा देता है. अच्छा और साफ भोजन करने से मन प्रसन्न होता है. खाना सेहत को अच्छा रखने के साथ ग्रहों से संबंधित दोष भी दूर करता है. ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों से संबंधित दोष होते हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन दोषों को दूर करने के लिए राशि के अनुसार कुछ खास चीजें खाने में शामिल करना चाहिए.

खाना

राशि के अनुसार भोजन

मेष- मसूर की दाल, बेसन, गेहूं. तांबे के बर्तन में पका भोजन खाना शुभ रहता है.

वृष- चावल, दही, दूध से बनी चीजें. चांदी के बर्तन में भोजन खाना चाहिए.

मिथुन- मूंग की दाल, गेहूं, हरी सब्जियां. सोने या चांदी के बर्तन में खाना शुभ रहता है.

कर्क- चावल, दही, दूध से बनी चीजें. चांदी के बर्तन में भोजन करना चाहिए.

सिंह- गेहूं, अरहर की दाल, मसूर की दाल. तांबे के बर्तन में भोजन करना चाहिए.

कन्या- मूंग की दाल, गेहूं, हरी सब्जियां. इनके लिए सोने या चांदी के बर्तन शुभ रहते हैं.

तुला- चावल, दही, दूध से बनी चीजें. चांदी के बर्तन में भोजन करना शुभ रहता है.

वृश्चिक- मसूर की दाल, बेसन, गेहूं. तांबे के बर्तन में पका भोजन शुभ रहता है.

धनु- अरहर की दाल, चने की दाल, गुड़. इन लोगों के लिए सोने के बर्तन शुभ रहते हैं.

मकर- तला हुआ भोजन, उड़द की दाल, केला. इनके लिए लोहे के बर्तन अच्छे रहते हैं.

कुंभ- तला हुआ भोजन, उड़द की दाल, केला. मकर की तरह ही इनके लिए लोहे के बर्तन शुभ रहते हैं.

मीन- अरहर की दाल, चने की दाल, गुड़. इनके लिए सोने के बर्तन में पका खाना शुभ रहता है.

 

 

 

 

 

 

LIVE TV