दून कॉलेज में हुई डकैती का खुलासा, 6 डकैतों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- नीरज सिंघल

सहारनपुर। दून कॉलेज के चेयरमैन के घर पड़ी लाखों की डकैती का सहारनपुर पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी रकम में से 41 लाख रुपए, लाखों के जेवरात बरामद किए हैं।

दून कॉलेज
पुलिस लाइन में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गत 29 दिसंबर को दून कॉलेज चेयरमैन प्रवीण चौधरी के घर डकैती पड़ी थी। सुबह घेरकर्मा के जंगल में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचे, कार व दो बाइक बरामद हुई। बदमाशों की तलाशी में 40 लाख 90 हजार रुपये नकद के अलावा लाखों के जेवरात बरामद हुए।

एडीजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में सरवेज पुत्र इस्लाम, फरीद पुत्र रुकमद्दीन गुर्जर निवासीगण तुरमतखेड़ी रामपुर मनिहारान, अंकुर पुत्र असगर गुर्जर निवासी अनंतमऊ नानौता, शराफत पुत्र शफीक निवासी सैय्यद अफगान ¨झझाना शामली, अरशद पुत्र असगर गुर्जर निवासी बलवा गुर्जर थाना कोतवाली नगर शामली तथा शाहिद उर्फ चांद पुत्र शफीक अंसारी निवासी नीलरोजा थाना ¨झझाना शामली हैं।

फैन के कंधे पर हाथ रखने से गुस्साया सिंगर मरोड़ा दिया हाथ, Video VIRAL

बताया कि डकैती की योजना बनवाने वाला वसीम अभी फरार है। वसीम ही चेयरमैन के यहां पिछले 15 साल से रंगाई-पुताई का काम करता था। वसीम ने ही बदमाशों को चेयरमैन के घर का नक्शा बनाकर शाहिद उर्फ चांद को दिया था।

इसके बाद चांद ने जेल में बंद तीतरो निवासी बदमाश हैदर को बताया था। अंबाला जेल में बंद हैदर ने वहीं से डकैती के लिए पूरी टीम बनाई थी। घटना वाले दिन भी कांबिंग के दौरान पौने चार लाख रुपये जंगल से बरामद हुए थे।

 

 

LIVE TV