दुबई में बथुकम्मा का प्रदर्शन रोशनी से जगमगाया बुर्ज खलीफा

-सुष्मिता सिंह यादव

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर तेलंगाना का पुष्प उत्सव बथुकम्मा का प्रदर्शन  किया गया ।  रंग बिरंगी रोशनी से बुर्ज खलीफा जगमगा उठा। इसके साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने बाद पुष्प उत्सव बथुकम्मा वैश्विक हो गया।यह कोशिश निजामाबाद के MLC कल्वाकुंतला कविता (Kalvakuntla Kavitha) ने की। कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी है जोकि तेलांगना जागृति नामक संगठन का नेतृत्व करती हैं । उन्होंने ही राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए यह कदम उठाया है। 

इस बार का बथुकम्मा है खास

यह संगठन तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए काम करता है। कविता ने इस प्रदर्शन को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस साल का बाथुकम्मा बहुत अनोखा है। इस संगठन ने एक गीत भी रिलीज किया है जिसे मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान ने तैयार किया है।इस गीत को तेलंगाना में ही फिल्माया गया है । इस गीत के लेखक मित्तापल्ली सुरेंदर है और उतरा उन्नीकृष्णन ने इसे स्वर दिया है, जबकि नृत्य निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बृंदा ने किया है।

तेलंगाना जागृति ने बाथुकम्मा डाक्यूमेंट्री को बड़े स्क्रीन पर दिखाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। इस स्क्रीनिंग में भारत का नक्शा, तेलंगाना का नक्शा, बाथुकम्मा फूल दिखाए गए है और बैकग्राउंड में ए आर रहमान के सुरों से सजा गीत चलाया गया साथ ही जय हिंद, जय तेलंगाना और जय केसीआर के नारे लगाए गए।

बथुकम्मा का है विशेष महत्व

इस उत्सव में महिलाएं और लड़कियां व्यवस्थित फूलों के चारों ओर गीत गाती और नृत्य करती हैं। इसके बाद त्योहार के अंत में, स्थानीय तालाबों में ‘बथुकम्मा’ नामक फूलों को विसर्जित किया जाता है. 2014  से ही लगातार तेलंगाना के गठन के बाद से बथुकम्मा को राज्य के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कविता और तेलंगाना जागृति’ इस त्योहार को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

LIVE TV