दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने Bernard Arnault, इस ब्रांड के हैं मालिक

लूई वीटॉन (Louis Vuitton) के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट इस धरती के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। उनसे पहले एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे। इस रेस में एलन मस्क भी शामिल थे।

हाल ही में बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंचा है। वर्तामान में अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 198.9 अबर डॉलर है। वहीं, इस मामले में जेफ बेजोस थोड़े पिछड़ गए हैं। उनकी संपत्ति 194.9 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में जेफ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक एलन मस्क 185.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट की मदद से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दौलत में रोजाना उतार-चढ़ाव को नापा जाता है। इसकी मदद से ये पता लगाया जाता है कि किसकी संपत्ति कितनी है?

बर्नार्ड अर्नाल्ट 72 वर्षीय बिजनसमैन हैं। वे फैशन ब्रांड लूई वीटॉन मोएट हेनेसी के मालिक हैं, देखा जाए तो अर्नाल्ट के पास कुल 70 ब्रांड्स हैं। इन ब्रांड्स में लुई वीटन, मार्क जैकब्स, केंजो, स्टेला मेकार्टनी फेंडी, क्रिश्चियन डायर, गिवेंची और सेफोरा जैसे फेमस ब्रांड्स शामिल हैं।

LIVE TV