दुनिया की टॉप कंपनी के CEO स्पीच दे रहे थे वहीं एक युवक ने किया कुछ ऐसा की देखकर लोग चौंक गए…

चीन की सर्च इंजन कंपनी है बाइडू. बाकी दुनिया के लिए गूगल का जो मतलब है चीन के लिए वही बाइडू है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट सर्विसेज की दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक है. 3 जुलाई 2019 को कंपनी की एनुअल गैदरिंग थी. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर रॉबिन ली ने 2 दिन के प्रोग्राम की शुरुआत की. कंपनी की ऑटोनॉमस कार डेवलपमेंट के बारे में बताने लगे.

 

दुनिया की टॉप कंपनी के CEO स्पीच दे रहे थे वहीं एक युवक ने किया कुछ ऐसा की देखकर लोग चौंक गए...

 

 

बतादें की इसी दौरान एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा. उसके हाथ में पानी की एक बोतल थी. वो व्यक्ति रॉबिन के पास गया और उनके ऊपर बोतल का सारा पानी उड़ेल दिया. और चलता बना. कुछ लोगों को लगा कि ये भी शायद प्रजेंटेशन का ही कोई पार्ट हो.

यूपी के हाथरस में हथियारबंद बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, सभी बदमाश फरार

लेकिन ऐसा नहीं था. क्योंकि पानी उड़ेलने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए स्टेज पर सिक्योरिटी गार्ड्स आ चुके थे. ली खुद भी हक्के-बक्के रह गए. पानी झाड़ते हुए रॉबिन ने उस व्यक्ति से पूछा कि, “What’s your problem?” (तुम्हें क्या परेशानी है).

जहां ऑडियंस समझ नहीं पा रही थी कि ये हो क्या रहा है? रॉबिन ने फिर से बोलना शुरू किया और पहले की तरह अपनी स्पीच जारी रखी. लेकिन किस तरह से हमें उन चीजों का सामना भी करना पड़ता है, जो हम नहीं चाहते. लेकिन हमें उम्मीद है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर किसी की लाइफ बदलने में सक्षम है.’

दरअसल उस व्यक्ति ने रॉबिन के ऊपर पानी क्यों डाला और उसकी पहचान के बारे में कुछ पता नहीं चला. कंपनी ने भी उस व्यक्ति के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की. बाइडू और ली को पिछले कुछ समय से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. साल 2016 में बाइडू के सर्च पेज पर दिखाए एक ऐड को देखकर मेडिकल ट्रीटमेंट लेने पर एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी. इस साल भी बाइडू के सर्च रिजल्ट क्वालिटी की काफी आलोचना की जा रही है.

जहां चीन में इस तरह के पब्लिक एक्ट्स न के बराबर देखने को मिलते हैं. क्योंकि वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध होते हैं. रॉबिन ली और अन्य सेलिब्रिटी हमेशा अपने साथ टाइट सिक्योरिटी लेकर चलते हैं. रॉबिन के साथ हुई इस घटना पर चीन में काफी मजाक भी बनाया जा रहा है. रॉबिन ली के साथ हुई घटना को कुछ लोग स्टंट तो कुछ प्रमोशन का हिस्सा बता रहे हैं.

 

LIVE TV