दुनिया का में सबसे खूबसूरत रिश्ता, मां-बेटी का रिश्ता…
मां-बेटी का दुनिया में सबसे अनूठा है। मां अपने प्यार, त्याग और समर्पण से ना सिर्फ बेटी की परवरिश करती है, बल्कि उसे वह सबकुछ सौंप देती है, जो उसने अपने जीवन में पाई। मां अपनी बेटी को जितने लाड़-प्यार से रखती है, उतना ही उसे मजबूत बनाने की तरफ भी ध्यान रखती है। घर हो चाहें बाहर, मां बेटी को हर फ्रंट पर मुस्तैदी से काम करने के लिए तैयार कर देती है।
पढ़ी-लिखी और समझदार मां अपने बेटियों को दुनिया की हर खुशी देना चाहती हैं और इसके लिए वे जमीन-आसमान एक कर देती हैं। पहले के समय में बेटी की शादी होने के बाद मां से मिलना बहुत कम हो जाता था, लेकिन आज के समय में बेटी अपना घर बसा लेने के बाद भी मां का खयाल रखती है और मां भी उसे अपनी गृहस्थी अच्छी तरह चलाने के लिए सपोर्ट करती है। मां और बेटी एक दूसरे के लिए सबसे बड़ा सहारा होते हैं और एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत भी।
प्रियंका गांधी का बीजेपी पर जोरदार हमला, बोलीं इस बार तय है बीजेपी का सत्ता से…
मां से नियमित रूप से करें बात
उम्र के साथ इंसान का शरीर जवाब देने लगता है। मुमकिन है कि आपकी मां भी अंदर से स्वस्थ ना महसूस करती हों। सेहत अच्छी नहीं होने पर महिलाएं छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी दुखी हो जाती हैं। ऐसे में अपनी मां को खुश रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप नियमित रूप से उनका हालचाल लेती रहे। मां की सेहत से लेकर उनकी हर जरूरत के बारे में जानने की कोशिश करें। मां इसी बात से बहुत ऊर्जावान महसूस करती हैं कि आप उनके लिए फिक्रमंद हैं।
मां की जरूरतों का रखें खयाल
मां की छोटी-छोटी जरूरतों का खयाल रखने से आप मां को अपना प्यार जता सकती हैं। फिर चाहें उनके लिए आरामदायक कपड़ों हों, घर की जरूरत का सामान हो या फिर उनकी दवाएं। मां को नियमित रूप से डॉक्टर के पास ले जाएं। जब भी आपके पास समय हो, मां के साथ वक्त गुजारें। उनके लिए अपने हाथों से खाना बनाएं। हेल्दी डाइट और स्नैक्स की व्यवस्था भी घर पर बनाए रखें। इन चीजों से आपकी मां आपसे बहुत खुश रहेंगी और भीतर से काफी स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगी।
मां को घुमाने ले जाएं
मां अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी और बच्चों के लालन-पालन में खुद को इतना डेडिकेट कर देती हैं कि वे बाहर घूमने के लिए भी बहुत प्लानिंग नहीं कर पातीं। उन्होंने आपकी परवरिश कर अपनी जिम्मेदारियां संभालने लायक बना दिया। अब आपको उन्हें खुश रखने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जब भी आपके पास मौका हो, अपनी मां को लोकल या शहर से बाहर घुमाने के लिए ले जाएं। घर से बाहर नई तरह के अनुभव करने पर आपकी मां चिंताओं से मुक्त होंगी और खुश भी होगी।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, इतनी तरक्की करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
प्यार से समझाएं
मुमकिन है कि मां आपसे किसी बात से नाराज हो जाएं या आपको कभी कुछ कड़वे बोल बोल दें। ऐसे में आपको समझदारी से काम लें और शांति बनाए रखें। मां भले ही कुछ क्षणों के लिए आपसे नाराज हो जाए लेकिन देर-सवेर वह शांत हो जाएंगी। अगर आप तनाव के समय में मां के साथ गलत तरीके से पेश आईं तो मां को वह बात लंबे वक्त तक दुखी कर सकती है। अगर आपको अपनी मां की कही किसी बात से दुख पहुंचा है तो कुछ समय बाद उसके लिए हल्के-फुल्के तरीके से चर्चा कर सकती हैं।