प्रियंका गांधी का बीजेपी पर जोरदार हमला, बोलीं इस बार तय है बीजेपी का सत्ता से…

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

कांग्रेस नेता और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने मध्य दिल्ली के लोधी एस्टेट क्षेत्र में सरदार पटेल विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता, विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से खुश नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा चुनाव हार रही है। उम्मीद है कि दिल्ली में भी परिणाम अच्छे आएंगे।”

पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान किए वादों पर नहीं बोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव प्रचार भाजपा के चुनाव प्रचार जितना नकारात्मक नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमने आम आदमी को प्रभावित करने वाले असली मुद्दे उठाए और उनके समाधानों पर बात की, वहीं मोदी जी लगातार महत्वहीन मुद्दों पर बोले जा रहे हैं।”

गांधी ने मोदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया।

बैंक ने दी बड़ी चेतावनी, अगर गलती से भी किया तो पूरी तरह बंद हो जाएगा आपका क्रेडिट कार्ड…

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री उनसे पूछे गए सवालों के जवाब नहीं देते हैं। उन्हें 15 लाख रुपये देने, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने और किसानों की आय पर जवाब देने चाहिए। वे राहुल जी (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) द्वारा दी गई विभिन्न मुद्दों पर बहस की चुनौती पर भी चुप हैं।”

LIVE TV