
रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा
मामला दुधवा टाइगर रिजर्व के मसानखंभ के पास बजाही है जहां पर बुधवार की रात एक तेज धमाका हुआ और लगभग 500 मीटर की दूरी में जमीन में दरार आ गई जंगल की तलहटी में बसे थारू जनजाति के लोग इस धमाके से सहम गए डर के मारे ये लोग रात में घरों से नही निकले जब उन्होंने सुबह उठकर जंगल में जाकर देखा काफी दूर-दूर जमीन में दरार आ गई थी ।

वही वन विभाग के पार्क के उपनिदेशक मनोज सोनकर का कहना है किसी जानवर ने बिल बना दिया है इसके चलते जमीन बैठ गई है, लेकिन वह विशेषज्ञों को बुलाकर जांच कराने की बात कर रहे हैं जांच के बाद ही सही स्थिति हो जानकारी मिल पाएगी ।
एक साथ दर्जनों भैंसे मरने से इलाके में सनसनी, फैक्ट्री से निकलने वाले ज़हरीले पानी से गयी जान
वही दुधवा दुधवा टाइगर रिजर्व की तलहटी में बसने वाले महाराजा प्रताप के वंशज थारू जनजाति के लोग इसे घटना से काफी भयभीत हैं उनका कहना है कहीं ना कहीं यह देवी का प्रकोप है पूजा अनुष्ठान कराने के बाद ही देवी के प्रकोप से निजात मिल पाएगी ।





