दीप प्रज्वालित कर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कही ये बात

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद- अयोध्या में विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही लोगों में एक हर्षोल्लास की लहर देखने को मिली। इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद के पटेल नगर में देखने को मिली।

जहां लोगों ने दीप प्रज्वलित कर फैसले का स्वागत किया और आज के दिन को दीपावली की तरह मनाया। लोगों का मानना है कि धर्म और आस्था से जुड़ा यह विवाद एक लंबे समय से चला रहा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बिलकुल सदा हुआ और नपा तुला फैसला दिया।

राम मंदिर निर्माणः काली पीठाधिश्वर महामडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने कही ये बात

जिसमें दोनों ही धर्म के लोगों की आस्था का ख्याल रखा गया और दोनों ही धर्म के लोगों को मंदिर व मस्जिद के लिए जगह प्रदान की गई। जिसका गाजियाबाद की पटेल नगर जनता ने न केवल स्वागत किया बल्कि इस दिन को दीपावली की तरह दीप प्रजलित कर मनाया।

महाराष्ट्र में पलट सकता है बीजेपी का खेल, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर ले सकते हैं ये फैसला

LIVE TV