दीदी को योगी की नसीहत, ‘यहां आएं, हो सकता है यहां उन्हें सद्बुद्धि मिल जाए’

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथयात्रा रोकने और फिर चिटफंड घाटाला मामले के कथित आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के लिए सीबीआई से भिड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं।

एक ओर जहां लोकसभा चुनाव से पहले ममता बीजेपी पर किसी तरह का हमला बोलने से नहीं चूक रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी भी बंगाल में अपना वर्चस्व बढ़ाने और आम चुनाव में यहां भगवा झंडा फहराने के लिए सभी तरह के समीकरण अपनाने में जुट गई है।

इस बावत पार्टी ने अपने सभी फायरब्रांड नेताओं को बंगाल में रैली करने के लिए उतार दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पहुंचे। यहां उन्होंने टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला।

योगी ने ममता को दिया प्रयागराज कुंभ आने का न्यौता

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी को प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता भी दे दिया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी कुंभ में आएं और यहां की स्वच्छता देखें, हो सकता है उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी ताकि वो बंगाल के लोगों के साथ न्याय कर सकें।’

योगी ने शारदा चिटफंड मामले में जांच क रही सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर भी ममता को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘वो एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं।’

IND V/S NZ : पहले T20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने इतने रनों का लक्ष्य रखा

पर्याप्त जगह होने के बावजूद नहीं दी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाज़त

योगी ने आगे कहा, पुरुलिया में पर्याप्त जगह होने के बावजूद हमें हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। मजबूरन हमें झारखंड में लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है। इसी वजह से ममता बनर्जी हमारे कार्यक्रम रोकने के प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी घटिया स्तर की राजनीति कर रही है।

LIVE TV