2016 में इतने लोगों ने फर्जी ढंग से ली दिव्यांग पेंशन

दिव्यांग पेंशनदेहरादून। समाज कल्याण विभाग के पब्लिक पोर्टल पर दर्ज दो हजार फर्जी लोगों को विभाग की ओर से वर्ष 2016 में दिव्यांग पेंशन का भुगतान किया गया। आयुक्त नि:शक्तजन की जांच में यह बात सामने आई है। इनमें से एक हजार लोगों की पेन्शन वर्ष 2014 में स्वीकृत हुई थी। इसे देखते हुए आयुक्त ने तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का भी ब्यौरा तलब किया है।

बता दें कि आयुक्त नि:शक्तजन मनोज चंद्रन ने जांच में पाया था कि दिव्यांग पेन्शन ले रहे दो हजार लोग ऐसे हैं, जिनके नाम दो-दो बार पोर्टल में दर्ज हैं। इन लोगों के फर्जी तरीके से पेन्शन लेने की बात सामने आने पर आयुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। हालांकि, इस पर बचाव करते हुए विभाग ने दावा किया था कि पब्लिक पोर्टल पर उन लोगों के भी नाम दर्ज हैं, जिनकी पेन्शन रोकी जा चुकी है। क्योंकि वे फर्जी तरीके से पेन्शन ले रहे थे।

पुलिस की गिरफ्त में आए जेवर कांड के 4 आरोपी, एक को लगी गोली

इसके बाद अपर सचिव ने दोबारा जांच करते हुए वर्ष 2016 के रेकार्ड खंगाले तो पता चला कि इन लोगों को विभाग की ओर से अप्रैल, मई व जून की पेन्शन भेजी गई है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि इन सभी की पेन्शन 2012 के बाद स्वीकृत की गई। इनमें से एक हजार की पेन्शन 2014 में स्वीकृत हुई।

आज होगा प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

अब आयुक्त ने जानकारी मांगी है कि तब जिला समाज कल्याण अधिकारी कौन थे। साथ ही यदि विभाग डुप्लीकेसी पकड़ चुका है तो संबंधित लोगों से अब तक वसूली क्यों नहीं की गई। इसके अलावा यह भी जानकारी देने को कहा गया है कि इनसे कितनी रकम वसूली जानी है।

LIVE TV