आज होगा प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली। 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। आज राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल में उनका फेयरवेल प्रोग्राम होगा। इस प्रोग्राम के लिए पार्लियामेंट मेंबर्स ने तैयारी की है। माना जा रहा है कि ये एक शानदार विदाई होगी।
कैसे होगा प्रणब दा का फेयरवेल
शाम 5.30 बजे प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल प्रोग्राम शुरू होगा और ये करीब आधे घंटे तक चलेगा। इस प्रोग्राम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मौजूद रहेंगे। दोनों फेयरवेल के दौरान स्पीच देंगे। नरेंद्र मोदी भी इस प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के मेंबर्स इसमें शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल : आज इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारत के बेटियां, रचेगा इतिहास
दिया जाएगा खास तोहफा
प्रणब मुखर्जी को एक मोमेंटो और कॉफी टेबल बुक गिफ्ट में दी जाएगी। कॉफी टेबल बुक में मोदी, सोनिया गांधी, सुमित्रा महाजन, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई, राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के सिग्नेचर रहेंगे। संसद सदस्यों के सिग्नेचर भी होंगे। प्रणब की संसद विजिट की तस्वीरें भी बुक में होंगी। मोमेंटो पर सुमित्रा महाजन और हामिद अंसारी के सिग्नेचर होंगे।
यह भी पढ़ें: केरल : यौन उत्पीड़न में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में
सुमित्रा महाजन की स्पीच सिल्क के कपड़े पर उकेरी जाएगी और इसे प्रणब मुखर्जी को गिफ्ट किया जाएगा। इस कपड़े पर प्रणब के राज्य प. बंगाल की कला की छाप भी होगी। सभी गिफ्ट जिन बॉक्सेस में दिए जाएंगे, उन पर प. बंगाल और उत्तरप्रदेश की कलाओं की झलक होगी।