दिव्यांग क्रिकेट मैच : मतदान जागरूकता के लिए मीडिया और दिव्यांग टीम के बीच हुआ मैत्री मैच !

रिपोर्ट – काशीनाथ शुक्ला

वाराणसी : जनपद के DAV कालेज के ग्राउंड में SWEEP मीडिया vs दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | जिसका मकसद मतदाता जागरूकता था ।

ये मैच दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा के सौजन्य से कराया गया । जिसमें दिव्यांग अजय यादव ब्रांड अम्बेसडर ने दिव्यांग टीम का नेतृत्व किया |

दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने दोनों टीमों के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और शपथ भी दिलाई ।

इस मैत्री मैच का मकसद लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना था ताकि 100 % मतदान संभव कराया जा सके । इसके लिए दिव्यांग टीम जगह-जगह मैत्री मैच के बहाने मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।

आपको बता दें कि ये दिव्यांग टीम नेशनल और स्टेट लेवल के क्रिकेटरों से सुशोभित है | आज के मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 111 रन बनाये |

नाली के विवाद में पुलिस ने युवक को थाने में बंद कर की जमकर पिटाई, पुलिस पर FIR दर्ज !

जिसे दिव्यांग टीम ने 7 विकेट शेष रहते जीत लिया । दिव्यांग टीम मीडिया टीम पर हर क्षेत्र में भारी पड़ी चाहे वो गेंदबाजी हो बल्लेबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण ।

इस चुनावी समर चुनाव आयोग समेत राज्य और केंद्र सरकारें आमजन को सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है चाहे वो जागरूकता अभियान के तहत या फिर विज्ञापनों के द्वारा ।

यही कारण है कि दिव्यांग क्रिकेट मैच के माध्यम से लोगों के बिच मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं ।

ये जो दिव्यांग टीम है इसमें नेशनल और स्टेट लेवल क्रिकेटर शामिल हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करने में अधिकारीयों को काफी मदद मिल रही है ।

 

LIVE TV