दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज ये बड़े नेता करेंगे रोड शो…

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आने को हैं। जिसके चलते आज 24 जनवरी को दिल्ली में कई रैलियां होनी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल रोड़ शो करेंगे। आपको बता दें कि केजरीवाल का पूरा परिवार ही इस चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। सीएम केजरीवाल नई दिल्ली असेंबली सीट से चुनावी मैदान में हैं।

दिल्ली विधानसभा

वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया भी आज दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करने के लिए एक पब्लिक मीटिंग करने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव पिछली बार 2015 में हुए थे और इस बार दिल्ली में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये दिल्ली की जनता को तय करना है। दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को विधानसभा के लिए मतदान किए जाने हैं।

आज का राशिफल, 24 जनवरी 2020, दिन- शुक्रवार

जबकि मतगणना 11 फरवरी 2020 को होनी है. फिलहाल दिल्ली में सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रीय पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि दिल्ली की जनता पिछले 5 साल दिल्ली पर शासन करने वाले आम आदमी पार्टी को ही एक और मौका देती है या किसी और पार्टी को सीएम बनाने का मौका देती है।

LIVE TV