दिल्ली विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जिताऊ सीटों पर झोंकी ताकत, CAA को भुनाने की रहेगी कोशिश

बीते लोकसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद विधानसभा चुनावों में बाजी मारने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में पांच सीटों पर कांग्रेस पहले स्थान पर रही है, जबकि 42 सीटों पर दूसरा स्थान मिला था. बाकी बची 23 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी.
अगर सूत्रों की मानें तो इस बार के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का मूड पहले जैसा लग रहा है, अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव

और मजबूत होगी बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति-

2020 के आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की गणित समझने से ऐसा लग रहा है, कि आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनावों में नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिसका फायदा बीजेपी और कांग्रेस को मिलेगा. CAA पर चल रही सियासत को सभी पार्टियों जिनमें भाजपा, कांग्रेस और आप शामिल हैं के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं.

CAA का फायदा भुनाने की कोशिश में बीजेपी-

आपको बता दें कि बीजेपी पिछले चुनावों में 65 सीटों पर पहले स्थान पर रही थी. अब ये माना जा रहा है कि बीते दिनों CAA पर सियासत का असर भी बीजेपी को फायदा मिलेगा. लेकिन CAA मामले में जिस पार्टी को सर्वाधिक वोट मिलेगा उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।
LIVE TV