दिल्ली में हवलदार से छीनी गई पिस्तौल मुंगेर से हुई बरामद, लेकिन ये सब हुआ कैसे?

मुंगेर। दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में एक नवंबर को एक हेडकांस्टेबल से छीनी गई सरकारी पिस्तौल पुलिस ने गुरुवार को बिहार के मुंगेर से बरामद कर ली।

पिस्तौल

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को बताया कि एक नवंबर को दिल्ली स्थित सीलमपुर थाना के हेड कांस्टेबल विक्रम से अपराधियों ने सरकारी पिस्तौल, आठ गोलियां और मोबाइल फोन लूट लिया था।

दिल्ली पुलिस ने तहकीकात के सिलसिले में मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर 21 नवंबर को सीलमपुर के सहायक निरीक्षक रवींद्र कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से वासुदेवपुर सहायक थाना क्षेत्र के चुरम्बा गांव निवासी मोहम्मद नन्हे और मोहम्मद बाबर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

DL और गाड़ी के पेपर साथ रखने की जरूरत नहीं, अब सब कुछ यहां से होगा

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर कासिम बजार थाना क्षेत्र के खानकाह निवासी मोहम्मद गोल्डन के पास से सरकारी पिस्तौल और गोली भी बरामद कर लिया।

घाटी में बदलते समीकरण पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान ला देगा सियासत में भूचाल

उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में इन लोगों ने अपराध भी स्वीकार कर लिया है। नन्हे और बाबर ने बताया कि उन्होंने 30 हजार रुपये में पिस्तौल और गोली बेच दी थी। दिल्ली पुलिस कागजी कार्यवाही के बाद इन तीनों को दिल्ली ले गई।

देखें वीडियो:-

LIVE TV