दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ कम, अस्पतालों में बेड हो रहे खाली: मनीष सिसोदिया

देश में कोरोना महामारी लगातार अपना कहर बरपा रही है। लोग इस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक ओर जहां देश कोरोना जैसी महामारी से कराह रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली का प्रशासन बड़ा दावा कर रहा है। यदि बात करें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तो उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजधानी में लॉकडाउन का पॉजिटिव असर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दिन पर दिन दिल्ली की हालत सुधरती नजर आ रही है। दावा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड भी खाली होते जा रहे हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे यह दावे दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आए हैं। लोगों में एक बार फिर से हौसला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घटकर 14% हो गई है। कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं। मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं। पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है।”

LIVE TV