दिल्ली में रह रहे मजदूरों को मजबूरन करना पड़ रहा है अपने घरों का रुख, लॉकडाउन बना कारण

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला केजरीवाल सरकार द्वारा लिया गया।

आपको बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ने के कारण अब मजदूर अपनें-अपने घर वापसी करने में लगे हुए हैं। इस दौरान जब हमने एक मजदूर से पूछा तो उसने हमें बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फैक्ट्रियां बंद चल रही हैं। जिसको देखते हुए आगे भी कोई रोजगार के आसान नहीं दिख रहे हैं। मजदूर ने आखिर में बताया कि उसे मजबूरन अपने घर का रुख करना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन जारी है इसली बीच मजदूर भी पलायन करते हुए अपने घरों की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

LIVE TV