दिल्ली में भारी बारिश से हालात बिगड़े, हैदराबाद में सात की मौत

दिल्ली में भारी बारिशनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई और लोग काफी देर तक सड़कों पर फंसे रहे। ट्रैफिक हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पूरी दिल्ली से जाम और जलभराव से संबंधित कई फोन आए।

दिल्ली में भारी बारिश

ट्रैफिक हेल्पलाइन के अधिकारी ने बताया, “सुबह से ही अलग-अलग स्थानों पर यातायात जाम और सड़कों पर वाहन फंसे होने की रिपोर्ट मिल रही है। हमें अभी तक जाम और जलभराव के 100 से अधिक फोन कॉल मिले हैं।”

बारिश के कारण हालांकि दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन इसके चलते कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था ठप हो गई। लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए खासी परेशानी हुई। इंजीनियर भानु श्रीवास्तव ने बताया, “दिल्ली से नोएडा जाने वाले अधिकांश रास्तों पर पानी भर गया और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।”

जलभराव के कारण बुरी तरह जाम से प्रभावित होने वाले इलाकों में मोती बाग, वजीराबाद, प्रगति मैदान, आजाद मार्केट, आईआईटी-दिल्ली और मुनिरका, चिराग दिल्ली, पंजाबी बाग, करोल बाग, द्वारका, शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गाजीपुर, नजफगढ़, नांगलोई-मुंडका रोड, धौला कुआं फ्लाईओवर, ग्रेटर कैलाश-2 बाजार, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, डीएनडी, आश्रम चौक, रिंग रोड महारानी बाग, लाजपत नगर और सराय काले खां शामिल रहे। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सुबह 8.30 बजे तक 3.9 मिलीमीटर बारिश हुई।

हैदराबाद में बारिश से सात की मौत

हैदराबाद में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण शहर और बाहरी इलाकों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और यातायात जाम हो गया।

सुबह करीब सात बजे शुरू हुई भारी बारिश दोपहर तक जारी रही, जिसके कारण अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई। बारिश के कारण दीवारें या घर गिरने की घटनाओं में मारे गए लोगों में चार बच्चे शामिल हैं।

LIVE TV