दिल्ली में “पटाखे नहीं दीया जलाओ” अभियान होगा शुरु, जानें होगा ये नया नियम

दिल्ली सरकार ने एक बड़ा ऐलान करा है। जिससे कारबारियों को जोर का झटका लग सकता है। वहां के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों को जलाने के खिलाफ जागरुकता पैदा करने के कारण शहर में 27 अक्टूबर से “पटाखे नहीं दीया जलाओ” अभियान शुरु किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री का कहना है कि लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने और पटाखों की खरीददारी-बिक्री के लिए जिला स्तर पर 157 सदस्यों वाली 15 टीम बनाई जाएंगी।

Delhi govt to launch Patakhe Nahi Diya Jalao campaign from October 27 says  Delhi Environment Minister Gopal Rai - दिल्ली सरकार 27 से शुरू करेगी 'पटाखे  नहीं दीया जलाओ' अभियान, पटाखों की

गोपाल राय ने कहा, इस साल पटाखों की बिक्री के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। इतना ही नहीं प्रतिबंध के बावजूद, पटाखों की बिक्री और खरीद के बारे में सूचनाएं हमें मिल रही है। मंत्री ने सोमवार को दिल्ली पुलिस और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने फैसला किया कि पटाखों को जलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए “पटाखे नहीं दीया जलाओ” अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए जिला स्तर पर 157 सदस्यों वाली 15 टीमों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा सभी पुलिस थानों में गश्त के उद्देश्य से दो सदस्यीय टीम होगी। गोपाल राय ने कहा कि पटाखे जलाते हुए पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में ऐसे आठ मामले पहले से ही दर्ज किए जा चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह “जीवन बचाने के लिए आवश्यक” है। इसके बाद 28 सितंबर को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और इन्हें जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।

LIVE TV