दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, ऑक्सीजन डिमांड में आई गिरावट

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रट घट गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश की राजधानी में रोजोना की ऑक्सीजन डिमांग भी कम हुई है। उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया, “दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है। हमने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा, हमें हमारे कोटे से ज्यादा जो ऑक्सीजन मिल रही है उसको आप अन्य राज्यों को दे सकते हैं।”

साथ ही उप-मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले 24 से 48 घंटे में बहुत मुश्किल से किसी अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आ रहा है। उन्होंने कहा, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए थे कि दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन सप्लाई करें। जबकि केंद्र सरकार केवल 1 दिन ही 700 MT ऑक्सीजन दिल्ली को दे पाई थी। इसके साथ ही सिसोदिया ने बताया कि, 15 दिन पहले दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट करीब 35% पहुंच गया था। अब पॉजिटिविटी रेट क़रीब 14 फ़ीसदी आ चुका है, नए मामले 10, 400 आ गए हैं। अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं।

LIVE TV