दिल्ली में आज सुबह से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, लेकिन इन वजह से 11 दिसंबर को मिल सकती है राहत

नई दिल्ली। हवा की गति कम होने और उसमें नमी बने रहने के कारण शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहा। अभी अगले तीन दिन और यानी सोमवार तक प्रदूषण का स्तर ऐसा ही रहने के आसार हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में भी हालात बदतर रहे।

दिल्ली

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 250 तो पीएम10 का स्तर 259 रहा जो शुक्रवार से ज्यादा है और अधिक खराब श्रेणी में भी आता है।

फरुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित

11 दिसंबर को हल्की बारिश की उम्मीद है। इसमें वायु में घुला प्रदूषण धुलने की उम्मीद लगाई जा रही है। हवा में नमी के कारण प्रदूषक तत्व उड़ नहीं पा रहे हैं, बारिश से इसमें भी सुधार आएगा। बहरहाल, शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 348 रहा। गाजियाबाद अब भी खतरनाक स्तर का प्रदूषण झेल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 429 दर्ज किया गया।

LIVE TV