दिल्ली पुलिस के ASI बने इंसानियत के प्रतीक, बेटी की शादी टाल कर निभा रहे ऐसी ड्यूटी

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इस मुश्किल वक्त में जब लोग वायरस से बचने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने काम से लोगों के लिए इस बुरे दौर में इंसानियत की मिसाल दे रहे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस के एक ASI अपने काम की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के एएसआई का ये वीडियो आईपीएस अंकिता शर्मा ने शेयर किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस की तारीफ भी की है। इन दिनों जहां हर कोई संक्रमण से बचने के तरीके खोज रहा है और घर से बाहर जाने में कतरा रहा है ऐसे हालात में दिल्ली पुलिस के एएसआई 57 वर्षीय राकेश कुमार अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं और समाज के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। राकेश कुमार निजामुद्दीन थाने पर तैनात है और वो 11 अप्रैल से लोधी रोड के श्मशान घाट पर ड्यूटी कर रहे हैं। राकेश अपनी जान की परवाह किए बिना 13 अप्रैल से कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के परिवार की मदद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं और श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमित लोगों या फिर शवों के अंतिम संस्कार के समय वह पूरी तरह से सावधानी भी बरतते हैं।

LIVE TV