दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर CM केजरीवाल का एलान

दिल्ली में कोरोना से हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। राजधानी की कोरोना से हालत बेहद चिंताजनक है। रोजाना कोरोना के मामले राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। आधिकारिक तौर पर यह जानकारी खुद सीएम केजरीवाल द्वारा दी गई। अपने फैसले को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 35 प्रतिशत तक बढ़ चुका है जिसको ध्यान में रखते हुए मजबूर होकर हमें यह फैसला लेना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में कल से मेट्रो सेवा भी बंद हो जाएगी।” वहीं कोरोना संक्रमितों को लेकर उन्होंने कहा कि, “दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।” इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि, “हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं।”

LIVE TV