दिल्ली: ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला, खोले जाएंगे कंसंट्रैक्टर बैंक

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी जानकारी साझा की।

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी दर 11 फीसदी तक आ गई है। इन आंकड़ों के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोले जाने की बात कही। जिसके माध्यम से घरों में रह रहे कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति हो सकेगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के हर एक जिले में करीब 200 कंसंट्रेटर बैंक खोले जाएंगे। ताकि कोरोना संक्रमितों को इलाज में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

LIVE TV