
मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक। बीते कई दिनों से गर्मी के ताप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन बारिश होते ही तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली वही दूसरी ओर बारिश आते ही मानसून में होने वाली दिक्कते भी सामने आने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के साथ हरयाणा के गुरुग्राम में भी मानसून ने एंट्री दे दी।

करीब एक घंटे की बारिश से पूरी दिल्ली लबालब हो गई। कई जगह सड़को पर पानी का जमाव देखा गया तो कई जगह बारिश एके बाद लम्बा जाम लग गया। इस दौरान सफदरजंग में 2.5 एमएम, आयानगर में 1.3 एमएम, पालम में 2.4 एमएम, रिज एरिया में 1.0 एमएम और लोधी रोड में 1.94 एमएम बारिश हुई।
सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक हुई बारिश के बाद मयूर विहार और अक्षरधाम में लंबा जाम लग गया साथ ही मेरठ एक्सप्रेस वे, एनएच-9 और मथुरा रोड पर झमाझम बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई। वहीं, सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली समेत कई जगह लोगों को जलभराव की वजह से परेशान होना पड़ रहा है।
दिल्ली के एम्स फ्लाईओवर के नीचे पानी के भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां जलजमाव के कारण यहाँ पर भी ट्रैफिक जाम दिखा।
सोमवार को दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून राजस्थान के जैसलमेर और गंगानगर तक पहुंचा और दिल्ली व हरियाणा के इलाकों से छिटक गया था। लेकिन दिल्ली और गुरुग्राम में हुई बारिश ने तापमान भी कम कर दिया। गुरुग्राम में हुई बारिश के कारण भी कई इलाकों में जल जमाव हो गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम,मानेसर, बल्लभगढ़), हरियाणा (रोहतक, महम, झज्जर, फरुखनगर, नूंह, सोहाना, पलवल) के अलावा यूपी के कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होगी।