दिल्ली:आज से BJP ‘मिशन अनिवार्य’ कार्य की शुरुआत ,पढ़े पूरी खबर…
दिल्ली । बीजेपी सरकार आज से ‘मिशन अनिवार्य’ कार्य की शुरुआत करने जा रही है। इस कार्य को शुरु करने का मकसद है दिल्ली के झुग्गी-बस्ती में रहने वाली और जरुरतमंद लड़कियों और महिलाओ के लिए 6 लाख सैनेटरी नैपकिन बांटने की शुरुआत करेगी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नई दिल्ली के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी करेंगे।
इस मिशन की शुरुआत दिल्ली पुलिस की महिला विंग के साथ मिलकर की जाएगी. दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशन हेड नीलकांत बक्शी का कहना है कि कोरोना संकटकाल में जब पूरा देश शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है, तब यह जरूरी हो जाता है कि भारत की ज्यादा से ज्यादा किशोरियों व महिलाओं को आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जाएं।
कोरोना संकट के बीच 31 मई को एक बार फिर मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेगे प्रधानमंत्री…
इसी को ध्यान में रखते हुए 6 लाख सैनेटरी नैपकिन बांटने का फैसला लिया गया है. नीलकांत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो हमारे पूरे परिवार का ख़्याल रखती हैं, इन मुश्किल दिनों में हम उनका ख़्याल रखें. उन्होंने कहा कि 6 लाख सैनेटरी नैपकिन बांटने के बाद भी यह सिलसिला आगे जारी रहेगा. इस तरह के कार्यक्रम के जरिए जिला और मंडल स्तर पर भी जरूरतमंद महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन बांटे जाएंगे।
नीलकांत बक्शी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से महिला पुलिस के सहयोग से झुग्गी-झोपड़ी व बस्तियों में रहने वाली महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण किया जाएगा. ऐसा करने से झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में रहने वाली गरीब महिलाएं पुलिस से सीधे संवाद कर पाएंगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, जिससे वह जरूरत पड़ने पर अपने हक के लिए आवाज उठाएंगी और बेहिचक पुलिस की मदद ले सकेंगी।