मलयालम एक्‍टर दिलीप की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिलीप की न्यायिक हिरासतकोच्चि। फरवरी में एक मशहूर एक्‍ट्रेस के कथित अपहरण और छेड़छाड़ से संबंधित एक मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने मलयालम सुपरस्टार दिलीप की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह तीसरी बार है, जब दिलीप की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है। वह जल्द ही जमानत के लिए नई अर्जी दायर कर सकते हैं।

अभिनेता अलुवा उप-जेल में बंद हैं। 24 जुलाई को केरल उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कायली जेनर को कहीं का नहीं छोड़ा

पुलिस ने दिलीप के खिलाफ अपहरण के प्रमुख सूत्रधार के रूप में सबूत पाने के बाद, उन्हें 10 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें: तीसरे पोस्‍टर में दिखा फुकरापंती का अलग लेवेल, हेडलेस हुए फुकरे

उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जा रही अभिनेत्री का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

पुलिस ने इससे पहले, घटना के एक सप्ताह बाद मुख्य आरोपी पलसर सुनी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में काफी समय बाद साजिश का एक कोण उभर कर आया, जिसके कारण दिलीप को गिरफ्तार किया गया।

LIVE TV