तीसरे पोस्टर में दिखा फुकरापंती का अलग लेवेल, हेडलेस हुए फुकरे
मुंबई। फिल्म ‘फुकरे रिटनर्स’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। यह फिल्म फुकरे रिटनर्स का तीसरा पोस्टर है। तीसरे पोस्टर को फिल्म की पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इससे पहले फिल्म के दो पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। पिछले दोनों पोस्टर की लॉन्चिंग के साथ फिल्म के टीजर की डेट सामने आई थी।
फुकरे रिटनर्स साल 2013 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है। पहले पोस्टर में चार शख्स नजर आए थे लेकिन किसी के चेहरे नहीं दिखे थे। सबके चहरे पर इमोजी का मास्क लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कायली जेनर को कहीं का नहीं छोड़ा
वहीं फिल्म के दूसरे पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई थी। इसमें ऋचा चड्ढा एकदम धांसू अवतार में दिख रही थीं। दूसरे पोस्टर को ‘रिटर्न को भोली’ के नाम से शेयर किया गया था।
दूसरे पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर लॉन्च की जानकारी भी दी गई है। फिल्म फुकरे रिटनर्स का टीजर कल यानी 9 अगस्त को लॉन्च होने वाला है।
अब फुकरे रिटनर्स का तीसरा पोस्टर लॉन्च हो गया है। इसमें पूरी स्टार कास्ट के केवल सिर दिख रहे हैं। इसे हेडलेस के नाम से शेयर किया गया है।
इससे पहले कुछ महीने पहले 17 मार्च को फिल्म फुकरे रिटर्नस की पहली झलक दिखी थी। मार्च में आए फिल्म के पोस्टर के जरिए इसकी रिलीज डेट की घोषणा हुई थी।
यह भी पढ़ें: मजेदार कैपशन के साथ लॉन्च हुआ बेरेली की बर्फी का नया पोस्टर
कम बजट के स्टार्स के साथ बनी इस फिल्म के पहले पार्ट ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म फुकरे की कॉमेडी और एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले अली फजल, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट जैसे सितारे एक बार फिर मनोरंजन करने लौट रहे हैं।
पिछली फिल्म की तरह इस पार्ट में भी ऋचा उसी किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के सीक्वल में भी एक्ट्रेस महिला गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी। फिछले पार्ट में ऋचा ज्यादा दर पर उधार देने वाली ‘भोली पंजाबन’ के किरदार में थीं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म इस साल 8 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। एक्सेल एंटरटेनमेंट फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का प्रोडक्श्न हाउस है।
Heheheh..is bar fukrapanti alag level ki hai boss.we go headless here are the headlines of the headlings – fukras go headless #FukreReturns pic.twitter.com/UpytxXNnCD
— Ali Fazal M (@alifazal9) August 8, 2017
Haha i like how this looks. Swarmed with it. Thank you for the love everyone!!! pic.twitter.com/QmYADl3f8q
— Ali Fazal M (@alifazal9) August 8, 2017
Oh bhai Hunny @PulkitSamrat !! Yeh dekh FB ne humare mammaries ke liye kya kiya. Fukron ki kahaani baaki hai! #FukreyReturnsTeaserTomorrow pic.twitter.com/IODrgX3BG6
— Varun Sharma (@varunsharma90) August 8, 2017
Hello Mayday!! Hello Mayday!! Ohhhh bhaiii!! Pehla poster #FukreyReturns ka toh aa gaya!! – over and out!!?? pic.twitter.com/tCiEKOcHI5
— Varun Sharma (@varunsharma90) August 7, 2017