दिनदहाड़े महिला कैशियर को मारी गोली, की लाखों की लूट!

दिल्ली: द्वारका के मोहन गार्डन में दिनदहाड़े महिला कैशियर को गोली मारकर लाखों की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| बदमाशों ने 4 अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया था|

पुलिस के अनुसार अतुल प्रधान को तिहाड़ जेल में बंद था| जहाँ उसे नजफगढ़ के बदमाश जोगिंदर दलाल की पत्नी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था |

नाचते-गाते दूल्हा बन, युवक भरने आया लोकसभा चुनाव का पर्चा

अतुल को हथियार और कारतूस जोगिन्दर दलाल की पत्नी ने दिए थे और उसी ने ही महिला कैशियर के बारे में जानकारी दी थी|

जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया|

LIVE TV