दावा : राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार, इस बिचौलिए को दिए गये करोड़ों रुपए

भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में एक बार फिर भ्रष्टाचार की बात सामने आई है। राफेल रक्षा सौदे को लेकर फ्रांस की एक वेबसाइट में यह सनसनीखेज खुलासा किया गया है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट को भारत में एक बिचौलिए को तकरीबन 8 करोड़ 62 लाख रुपये बतौर गिफ्ट देने पड़े थे।

फ्रांस की वेबसाइट मीडियापार्ट ने रविवार को राफेल पेपर्स नाम की रिपोर्ट जारी की। इसमें राफेल सौदे को लेकर कई खुलासे हुए। इसमें दावा किया गया कि राफेल डील में दसॉल्ट एविएशन ने एक भारतीय बिचौलियों को राफेल सौदे के बदले करोड़ों रुपए दिए। रिपोर्ट में बिचौलिए को 10 लाख यूरो यानि तकरीबन 8 करोड़ 62 लाख रुपए दिए जाने का दावा किया गया है। हालांकि इन पैसों को लेकर राफेल कंपनी की तरफ से फ्रेंच एंटी करप्शन अधिकारियों को कोई सही जवाब नहीं दिया गया।

आपको बता दें कि जिस कंपनी का नाम रिपोर्ट में लिया गया है उसका नाता पहले ही विवादों से रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की मालिक पहले ही अगस्ता वेस्टलैंट घोटाले केस में जेल जा चुका है।

LIVE TV