
रिपोर्ट:- नीरज सिंहल/सहारनपुर
भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना विधायक संगीत सोम आज सहारनपुर के देवबंद के भायला गांव में अपनी भांजी की रिंग सिरोमणी समारोह में आए हुए थे वहीं पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए संगीत सोम ने कहा है कि जहां-जहां सीएए के खिलाफ जो महिलाएं बैठी है उनको कोई काम धाम नहीं है और उनको विरोधी पार्टियों से फंडिंग आ रही है उस पैसे को वहां बैठ कर खा रही हैं और जो जहां-जहां प्रदर्शन हो रहे हैं.
उनके खिलाफ मुकदमे कायम होंगे और वह जेल जाएंगे सरजील इमाम पर कहा कि ऐसे आदमी को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटका कर उसको गोली मार देनी चाहिए जो आतंकवाद की बात करता हो मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ पर बोलते हुए कहा कि कोई भी संस्था अगर आतंकवाद को पनाह देने का काम करेगी तो उसको बंद करना ही होगा दारुल उलूम देवबंद शुरू से ही आतंकवादियों को पनाह देने का काम करता है और आज बना दे रहा है वही जमीयत उलेमा ए हिन्द आतंकवादियों को पनाह देती है उनकी मदद करती है और इसीलिए जमीयत उलेमा ए हिन्द को विदेशों से फंडिंग हो रही है.
देखिए जितनी भी महिलाएं बैठी हैं इन्हें कोई काम धाम नहीं है इन्हें राजनीतिक पार्टियां फंडिंग कर रही है इन्हें फंडिंग हो रही है यह यहां बैठकर पैसा खा रहे हैं इन्हें ना सीएए के बारे में जानकारी है और मैं फिर दावे के साथ कहता हूं कि इनकी जिस दिन जांच होगी दिल्ली हो चाहे बरेली हो देवबंद हो चाहे लखनऊ इनके खिलाफ ठीक से मुकदमे होंगे और यह जेल जाएंगे जेल भेजना भी चाहिए क्योंकि जिस तरह की अराजकता इन्होंने दिल्ली में पैदा की है.
इस अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता देखिए सरजील इमाम जैसे के बारे में अगर मुझसे पूछा चाहेंगे तो मैं गारंटी के साथ कहता हूं ऐसे लोगों को तो जो देश का बंटवारा करने की बात करते हो देश को तोड़ने बात करते हो चौराहे पर खड़ा करके फांसी के फंदे पर लटका करके गोली मार देनी चाहिए किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
शामली में तीन तलाक का मामला, पति कर रहा था 5 लाख की डिमांड
देखिए उत्तर प्रदेश की सरकार अगर कोई भी संस्था कोई भी जगह अगर आतंकियों को शरण देने का काम करेगी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई जाएगी तो हर हाल में बंद किया जाएगा और हर हाल में बंद करना ही होगा मैं पहले से कहता आया हूं और मैंने पहले भी कहा था देवबंद में तो आतंकियों का अड्डा बना हुआ है शिक्षा का मंदिर जहां होना चाहिए वहां शिक्षा मिलनी चाहिए.
वह बच्चों को पढ़ा जाना चाहिए वहां आतंकी शिक्षा दी जाती है और वह बहुत पहले से कहता आया हूं देवबंद हमेशा से दारुल उलूम हमेशा से आतंकी अड्डा बना हुआ है और आतंकियों को पनाह देने का काम करता है और आज भी उसी काम को कर रहा है पहले भी करता था यह देश विरोधी गतिविधियों में जो भी लिफ्ट होता है उन्हें फंडिंग करने का काम करते हैं और यह विदेशी नाम पर लेते हैं.